
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। चुनावी माहौल के बीच मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हत्याकांड की जांच के लिए तत्काल एसआईटी गठित कर दी गई है। डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि बाइक पर बैठकर आए दोनों हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि नानकमत्ता साहिब के कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह कुर्सी पर बैठे हुए हैं। अचानक सामने से एक बाइक आती है। पीछे बैठे पगड़ीधरी शख्स ने बाबा के सीने और गले में दो गोलियां मारी। गोली लगते ही बाबा तरसेम सिंह कुर्सी से नीचे गिर पड़े। तत्काल उन्हें खटीमा के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए।