
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मेरठ में अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्टरी का पर्दाफाश कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ओसामा उर्फ आशु (23 वर्ष), शाकिब उर्फ मुल्ला (22 वर्ष), नोशाद अंसारी (29 वर्ष) और आमिर (29 वर्ष) अवैध हथियार दिल्ली में छेनू और नासिर गिरोह के बदमाशों को सप्लाई करते थे। आमिर ने मेरठ में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी लगा रखी थी। आमिर अवैध हथियारों के काले कारोबार को सोशल मीडिया के जरिए बढ़ा रहा था। वह नई-नई पिस्टल के फोटो इंस्टाग्राम पर डालता था। इसके बाद इसके पास ऑर्डर आते थे। अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी से बंदूक, पिस्टल, कारतूस और निर्माण सामग्री बरामद की गई है। ये मांग पर अवैध हथियारों का निर्माण और आपूर्ति कर रहे थे।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन के अनुसार शाखा में तैनात इंस्पेक्टर लिछमन की टीम ने दिल्ली / एनसीआर में विशेषकर ट्रांस-यमुना क्षेत्र में अवैध हथियारों की बिक्री / खरीद में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान एएसआई प्रवीण को एक गुप्त सूचना मिली कि उस्मानपुर, दिल्ली निवासी ओसामा उर्फ आशु अवैध हथियारों की की बिक्री / खरीद में शामिल है। इसके बाद एसीपी रोहिताश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर लिछमन, एसआई देवेंद्र, एसआई अरविंद डांगी, एएसआई प्रवीण और एएसआई जितेंद्र आदि की टीम ने 3 पुस्ता, उस्मानपुर, दिल्ली में घेराबंदी कर ओसामा उर्फ आशू (23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।