
लंदन के वाणिज्यिक बीमा बाजार लॉयड के अध्यक्ष ब्रूस कार्नेगी ब्राउन ने बृहस्पतिवार को कहा कि बाल्टीमोर के फ्रांसिस स्कॉट के ब्रिज ढहने से कई अरब डॉलर का बीमा नुकसान होने की संभावना है। इस त्रासदी के कारण बीमा दावों में करीब 4 अरब डॉलर तक के नुकसान होने की आशंका जताई गई है। ब्राउन ने बताया कि कुल बीमा नुकसान का आंकड़ा लगाना जल्दबाजी होगी।
अनुमान है कि घटना से अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है। उन्होंंने कहा कि यह त्रासदी अब तक की सबसे बड़ी समुद्री बीमा नुकसान बनने की क्षमता रखती है। इसके पहले 2012 में कोस्टा कॉनकॉर्डिया लक्जरी क्रूज लाइनर में सबसे बड़ी आपदा घटी थी।