
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को पिपरिया में आम सभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री का दौरा होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री की आमसभा के लिए पिपरिया में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गई है। पांच लेयर में सुरक्षा घेरा रहेगा, जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।
कार्यक्रम के दौरान वर्षा होने की संभावना के चलते वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई है। पिछले दो दिन से अंचल में हो रही वर्षा ने तैयारियों को प्रभावित किया है। सभा स्थल पर कीचड़ हो गई, जिसे मिट्टी, गिट्टी से ढंक कर समतल करने का काम शनिवार दोपहर तक चलता रहा। लेकिन इन सब प्रयासों के बावजूद आमसभा के दौरान लोगों को नमी वाली जगह पर ही बैठना होगा। हालांकि शासन प्रशासन के साथ भाजपा कार्यकर्ता रविवार तक व्यवस्था ठीक होने की बात कह रहे हैं।
मौसम विभाग 14 अप्रैल तक वर्षा की चेतावनी पूर्व में जारी कर चुका है। पिपरिया के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री के आने पर जनता में काफी उत्साह का माहौल है। सुबह से कई बार सुरक्षा एजेंसियों के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी आमसभा स्थल और मंच का निरीक्षण कर चुके हैं। पीएम की आमसभा के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस के लगभग 1500 जवान व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।