
लाल किले के पास रविवार रात को ई-रिक्शा से टक्कर होने के बाद विवाद के दौरान कैब चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त मोहम्मद साकिब (36) के रूप में हुई है। गोलीबारी के दौरान घटनास्थल पर मौजूद भीख मांगने वाला एक 15 साल का किशोर लव कुश भी घायल हो गया, उसके पैर में गोली लगी है। लोकनायक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने सड़क पर हुए विवाद में हत्या किए जाने की बात कही है। वहीं परिवारवालों का कहना है कि झगड़े की आड़ में साकिब के साथ बदमाशों ने लूटपाट करने की कोशिश की, विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 1.50 बजे रात पुलिस को लोकनायक अस्पताल से दो लोगों को गोली मारे जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां पुलिस ने जाकिर नगर निवासी मोहम्मद साकिब और 15 साल के लव कुश को भर्ती पाया। मोहम्मद साकिब के पेट के ऊपरी हिस्से में गोली लगी थी। वहीं किशोर के पैर में गोली लगी है। इलाज के दौरान मोहम्मद साकिब ने दम तोड़ दिया। जांच में पता चला कि साकिब उबर के लिए कैब चलाता था। वह रविवार रात करीब 12 बजे अपनी वैगनआर कार से सवारी लेकर लालकिला के पास आया था। कोड़िया पुल से छत्ता रेल क्रॉसिंग की ओर आ रहा था। इसी दौरान उसकी कार एक ई-रिक्शा से टकरा गई, जिससे ई-रिक्शा पलट गया। साकिब और कार में बैठा सवारी बाहर निकलकर ई-रिक्शा को सीधा करने के बाद कार में बैठ गए। इसी दौरान दूसरी तरफ खड़े दो लोग और स्कूटी से आए युवक कार में बैठे साकिब के साथ मारपीट करने लगे। बाद में उन लोगों ने पीड़ित को कार से बाहर खींच लिया और मारपीट करने लगे। इस बीच लोग इकट्ठा होने लगे। लोगों को देखकर हमला करने वाले वहां से जाने लगे, जिसमें से एक को साकिब ने पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान उसके साथी ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी।