
उत्तराखंड में देहरादून सहित 7 जिलों में आज तेज गर्जन और आंधी के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को तेज धूप निकलने के कारण भले ही तापमान बढ़ा रहा हो लेकिन सोमवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी,पौड़ी और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ झोंकेदार हवाएं चलने और ओलावृष्टि की संभावना है।
पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत,ननैनीताल और उधम सिंह नगर में भी कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ 30 से 40 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं। उधर हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर सेना के जवान बर्फ हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं। बर्फबारी होने के चलते हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का तापमान माइनस में पहुंच जाता है लेकिन फिर भी जवान लगातार बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं।