
चार्टर्ड अकाउंटेंट पिता की फर्म में फाइनैंशल मैनेजमेंट का काम देखने वाली युवती से साढ़े सात करोड़ रुपये से ज्यादा ठग लिए गए थे। ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगों ने उनका खाता खाली किया था। पुलिस ने केस में गैंग के 16 लोगों को बंगलुरू, जोधपुर, बीकानेर, दिल्ली, फरीदाबाद और गुड़गांव से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से 24 मोबाइल, 556 सिम कार्ड, 67 चेकबुक और 62 डेबिट कार्ड के अलावा 15 लाख 17 हजार 500 रुपये मिले हैं। एसीपी साइबर क्राइम अभिमन्यु गोयत ने बताया कि कर्नाटक से प्रशांत कुमार, संत कबीर नगर यूपी से सईद मो.जीशान, सिद्धार्थनगर यूपी से सईद सुहेल, आदर्श नगर दिल्ली से आकाश जैन, रोहित सचदेवा, जोधपुर राजस्थान से महेंद्र सारन उर्फ रितेश व दिनेश कुमार, वैशाली गाजियाबाद से दिपेंद्र, बीकानेर राजस्थान से हरिकिशन, राम सिंह उर्फ ढल्लु, रिंकू, इंद्रजीत, राहुल व दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ठगी के पैसे को क्रिप्टो करंसी में कन्वर्ट कर चीन भेज रहे थे। यह काम एमटेक कर चुके आरोपी राहुल के जिम्मे था। 12वीं पास आरोपी इंद्रजीत और बीए पास कैलाश खाते खुलवाकर देते थे। इसके लिए दोनों 25-25 प्रतिशत हिस्सा लेते थे। एक प्रतिशत के कमीशन पर 12वीं पास रिंकू कैश निकालने का काम करता था।