
यूपी के उन्नाव जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा हाईवे पर अजगैन कोतवाली के पास राठ डिपो की बस से हुआ। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।