
पंजाब के अबोहर में रविवार सुबह एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवाया गया। मृतकों की पहचान गांव किल्लियांवाली निवासी रमेश शर्मा व गांव फुल्लूखेड़ा निवासी जगनंदन के रूप में हुई है।