बिहार की पांच सीटों पर आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच, पीएम मोदी (PM Modi In Hajipur) भी बिहार दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को हाजीपुर में जनता को संबोधित किया। मंच पर चिराग पासवान समेत एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने मंच को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद को खूब सुनाया। उन्होंने कहा कि राजद या कांग्रेस पर अगर किसी ने गलती से भी बटन दबा दिया, उसका वोट बेकार जाना तय है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोग तो समझदार हैं, वह बेकार जाने वाली चीज कभी करते ही नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि वोट सरकार बनाने के लिए दीजिए, देश बनाने के लिए दीजिए अपने भविष्य के लिए दीजिए अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए दीजिए।
इसके बाद राजद को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह देखकर दुख भी होता है कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितनी अंधेर गर्दी फैलाई। इन लोगों ने बिहार के लोगों को गरीब और अभाव में धकेल दिया। इन्होंने बिहार में जंगल राज दिया। पीएम ने कहा कि आरजेडी हो कांग्रेस हो इन दोनों पार्टियों ने अब तुष्टीकरण को अपना सबसे बड़ा राजनीतिक हथियार बनाया। उन्होंने कहा कि आपने सुना होगा बिहार में जंगल राज लाने वाले, जो चारा घोटाला में अदालत ने सजा की हुई है, गुनहगार माना है।