
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बंगलूरू के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को कई राज्यों में छापे मारे।
एक मार्च को रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट में कई ग्राहक और होटल कर्मचारी घायल हो गए थे, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर थी। एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फिलहाल ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया। उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि विभिन्न राज्यों के कई स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।
बता दें कि एक मार्च को बंगलूरू के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट हुआ था, जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे। तीन मार्च को एनआईए ने जांच शुरू की। उन्होंने आरोपियों पर दस लाख रुपये का इनाम भी रखा था। कोलकाता की एक अदालत ने दोनों आरोपी को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा था। इसके साथ ही दोनों को कर्नाटक ले जाने की भी अनुमति दी गई।