
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर जान से मारने की धमकी वाले संदेश लिखने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों और ट्रेन के अंदर धमकी भरे संदेश लिखे थे। पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय आरोपी अंकित गोयल को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने एफआईआर दर्ज की थी और मामले की जांच कर रही थी। दिल्ली पुलिस ने अंकित गोयल को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया। अंकित गोयल बरेली का रहने वाला हैं और एक सरकारी बैंक में काम करता है।
आरोपी ने मेट्रो ट्रेन और तीन स्टेशनों पर मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश लिखे। आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी संदेश के फोटो को अपलोड कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेट्रो ट्रेन और स्टेशनों पर आरोपी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक संदेश लिखे। इन संदेशों की तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट ankit.goel_91 के जरिये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया। इन संदेशों में केजरीवाल को दिल्ली छोड़ने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें तीन थप्पड़ की याद दिलाई गई है, जो चुनाव से पहले लगाए गए थे।आरोपी ने लिखा कि असली और वास्तविक थप्पड़ जल्द ही सामने आएगा।