
चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत की राजधानी हार्बिन में गुरुवार की सुबह एक पांच मंजिला अपार्टमेंट इमारत में विस्फोट हो गया। इस हादसे में कम से कस 1 व्यक्ति की मौत हुई है और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। इस घटना को लेकर चीनी राज्य मीडिया द्वारा सूचना दी गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने सिन्हुआ समाचार को बताया कि विस्फोट हार्बिन शहर में जियांगशुन और गोंगबिन सड़कों के बीच चौराहे पर स्थित एक इमारत में सुबह 7 बजे (2300 GMT) के बाद हुआ।