
इजरायल में बंधकों के परिवारों ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के गाजा में युद्धविराम के प्रस्ताव का समर्थन किया है लेकिन इजरायली सरकार ने कहा है कि स्थितियों को देखकर वह निर्णय लेगी। करीब आठ महीने से जारी गाजा युद्ध को रोकने के लिए बाइडन ने तीन चरणों का प्रस्ताव सार्वजनिक किया है। इसमें इजरायली बंधकों की रिहाई के बदले में स्थायी युद्धविराम की बात कही गई है।
बाइडन ने इजरायल और हमास से अनुरोध किया है कि वे समझौता करें जिससे करीब 100 बंधकों की रिहाई संभव हो और करीब 30 बंधकों के शव उनके परिवारों को प्राप्त हो सकें। ये 30 बंधक लड़ाई में फंसकर मारे गए हैं या फिर बीमारियों के चलते मरे हैं। लेकिन रॉयटर के अनुसार इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खात्मे से पहले गाजा में युद्ध रोकने से इनकार कर दिया है।