
नैनीताल-हल्द्वानी रोड में रूसी बाईपास के अस्थाई पार्किंग स्थल के समीप जंगल में भीषण आग लग गई। जंगल में लगी आग जब दुकान और पर्यटन पुलिस चौकी तक पहुंची तो लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने वन विभाग व दमकल को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल की ओर से पानी की बौछार करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
जानकारी के अनुसार नैनीताल-हल्द्वानी रोड में रूसी बाईपास के समीप नीचे सौलिया गांव में मंगलवार की रात को किसी अराजक तत्व ने जंगल मे आग लगा दी। चीड़ का जंगल होने के चलते बुधवार सुबह तक आग तेजी से जंगल में फैली और विकराल रूप ले लिया।