उत्तराखंड से वाराणसी जाने वाले यात्री ध्यान दें, 23 जुलाई से पांच अगस्त तक रद्द रहेगी ये ट्रेन

Dehradun news: Janta Expess train: उत्तराखंड से प्रतिदिन लाखों यात्री रेल यात्रा करते हैं। राजधानी दून से भी प्रतिदिन हजारों रेल यात्री ट्रेन का सफर कर आते-जाते हैं। ऐसे में रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दून-वाराणसी के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस 23 जुलाई से पांच अगस्त तक रद्द रहेगी। ( Janta Expess train cancelled )

इस वजह से की गई रद्द


मुरादाबाद मंडल के रोजा रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग कार्य के चलते दून की तीन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि वाराणसी से देहरादून आने वाली जनता एक्सप्रेस 23 जुलाई से चार अगस्त तक रद्द रहेगी। देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस 24 जुलाई से पांच अगस्त तक रद्द रहेगी। तो वहीं हावड़ा से आने वाली कुंभ एक्सप्रेस 31 जुलाई, तीन और चार अगस्त को लखनऊ तक आएगी और वहां से वापस जाएगी। हावड़ा से आने वाली उपासना एक्सप्रेस दो अगस्त को लखनऊ तक आएगी और तीन अगस्त को वहां से वापस जाएगी। उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। तो वहीं भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें भी लगातार रद्द की जा रही हैं। जिसके चलते रेल में सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ( Dehradun-Varanasi janta Express Train Cancelled )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *