भारी बारिश में जनता दरबार में जा रहे अफसरों की गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे चार लोग

बागेश्वर। बागेश्वर जिले कांडा तहसील के अंतिम छोर पर जनता दरबार में जा रहे अधिकारियों का सरकारी वाहन ब्रेक फेल होने से पलट गया। इस हादसे में चार अफसर बाल-बाल बचे।

बताया गया है कि बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपद की सीमा पर स्थित चंतोला ग्रामपंचायत में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में बाल विकास अधिकारी रेनू नगरकोटी, सुपरवाइजर सोनी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी खातीगांव भाष्करानंद पाठक सहित वाहन चालक मदन मोहन पांडेय सवार थे। तभी ब्रेक फेल होने से कार पलट गई। सभी सुरक्षित है। भारी बारिश का दौर जारी है। कांडा रावतसेरा बांसपटान सड़क में सानीउडयार सिलाटी भद्रकाली गेट के समीप ब्रेक फेल होने से पलटी सरकारी गाड़ी जो कि बाल विकास विभाग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी बारिश के दौर में जनता दरबार का आयोजन जिला प्रशासन की लापरवाही है। स्कूल बंद हैं। खस्ताहाल सड़क इससे आगे कच्ची सड़क कीचड़ से लबालब है। ऐसे में जनता दरबार का आयोजन खतरे से खाली नहीं। यहां कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया से इस सम्बनध में बात हुई । उन्होंने कहा कि ऐसे आपदा काल में जनता दरबार वो भी सूदूरवर्ती क्षेत्रों में तुरंत आदेश कर जिला मुख्यालय वापस बुलाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464