
देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र में बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। देर रात लगभग 3:30 बजे सड़क किनारे खड़ी तीन लग्जरी कारों में अचानक आग भड़क उठी, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई। चंद मिनटों में आग ने इतनी विकराल रूप ले लिया कि तीनों वाहन पूरी तरह लपटों से घिर गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि तब तक सभी वाहन गंभीर रूप से जल चुके थे।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।