
चारधाम यात्रा फिलहाल 12 दिन और जारी रहेगी। बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को बंद किए जाएंगे, जिसके साथ ही इस वर्ष की यात्रा आधिकारिक रूप से शीतकालीन अवधि के लिए समाप्त हो जाएगी। इस बार यात्रा में अब तक 50.62 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।
केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहले ही शीतकालीन बंदी के लिए बंद किए जा चुके हैं, जबकि बदरीनाथ धाम में दर्शन सुचारू रूप से चल रहे हैं। यहां रात के समय तापमान लगातार गिर रहा है और माइनस 8 से 10 डिग्री के बीच पहुंच चुका है। अक्तूबर से ही बदरीनाथ क्षेत्र में कड़ाके की ठंड बनी हुई है और पिछले कुछ दिनों में तापमान में और भी तेज गिरावट दर्ज की जा रही है।
भीषण ठंड के असर से धाम के आसपास बहने वाले नदी-नाले जमने लगे हैं। पहाड़ी क्षेत्र से बहकर आने वाली ऋषिगंगा की जलधारा भी जमकर बर्फ का रूप ले चुकी है।