
आदिबदरी मंदिर के कपाट 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस खास दिन पर मंदिर परिसर और नगर के सभी मंदिरों तथा बाजार को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं का स्वागत किया जा सके। कपाट उद्घाटन की शुभ बेला पर बड़ी संख्या में लोग आदिबदरी मंदिर पहुंचेंगे, जहां वे भगवान आदिबदरी के माघ मास के पहले श्रृंगार के दर्शन करेंगे। मंदिर के मुख्य पुजारी चक्रधर थपलियाल ने जानकारी दी कि कपाट ब्रह्ममुहूर्त में सुबह चार बजे खोले जाएंगे, जबकि श्रद्धालु सुबह छह बजे से दर्शन कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि भगवान आदिबदरी नाथ मंदिर के कपाट साल में एक माह (पौष मास) के लिए बंद रहते हैं और मकर संक्रांति के अवसर पर इन्हें खोला जाता है। इस विशेष दिन के लिए मंदिर और बाजार को बड़े धूमधाम से सजाया गया है।