
एलन मस्क की कंपनियों स्पेस एक्स, टेस्ला और बिटकॉइन में निवेश का झांसा देकर ठगों ने सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन से 72.16 लाख रुपये ठग लिए।
जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2024 में आरोपियों ने खुद को एलन मस्क, उनकी मां और मैनेजर बताकर पीड़ित से संपर्क किया। इसके बाद व्हाट्सएप पर भी बातचीत जारी रही। ठगों ने कंपनियों के शेयरों में निवेश और रिफंड चार्ज के बहाने धीरे-धीरे बड़ी रकम ऐंठ ली।
ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह के अनुसार, साइबर क्राइम थाना एनआईटी में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की गहन पड़ताल कर रही है ताकि आरोपियों को जल्द पकड़ा जा सके।