
देवप्रयाग हादसा: शादी समारोह में जा रहा एक ही परिवार नदी में गिरा, पांच लोगों की तलाश जारी
टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड – टिहरी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग लापता हो गए हैं। जानकारी के अनुसार यह सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, जब उनका वाहन अचानक संतुलन खो बैठा और गहरी खाई में गिरकर भागीरथी नदी में समा गया। घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे के आसपास हुई, जब वाहन देवप्रयाग से आगे बढ़ते समय सड़क से फिसलकर करीब 250 मीटर नीचे नदी में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा तुरंत पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें पहुंचीं।
एक ही परिवार के थे सभी सदस्य
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और ऋषिकेश से उत्तरकाशी ज़िले के बड़कोट क्षेत्र में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। लापता लोगों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- रमेश चंद्र (55 वर्ष)
- किरण देवी (50 वर्ष)
- पवन चंद्र (28 वर्ष)
- अंशु (25 वर्ष)
- शिवा (5 वर्ष)
खोजबीन जारी, नदी का तेज बहाव बना चुनौती
भागीरथी नदी के तेज बहाव के चलते रेस्क्यू टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीआरएफ की गोताखोर टीम ने अब तक एक क्षतिग्रस्त वाहन का हिस्सा नदी में पाया है, लेकिन अभी तक किसी व्यक्ति का पता नहीं चल सका है। अंधेरा और दुर्गम स्थल होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को शनिवार सुबह तक के लिए स्थगित करना पड़ा था, जो अब पुनः शुरू किया गया है।
प्रशासन सतर्क, परिवार को दिया जा रहा सहयोग
टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने घटनास्थल का दौरा किया और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की। उन्होंने कहा, “यह बेहद दुखद घटना है। हमारी टीमें पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं। परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।”
हादसों का बढ़ता खतरा
उत्तराखंड की पहाड़ी सड़कों पर इस तरह के हादसे कोई नई बात नहीं हैं। पिछले कुछ वर्षों में सड़क सुरक्षा की अनदेखी, तीव्र मोड़, और कमजोर रेलिंग जैसी समस्याओं के कारण ऐसे हादसों में बढ़ोतरी हुई है। स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि इन सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।