
देहरादून। उत्तराखंड की हसीन वादियों और मसूरी की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच निर्देशक हृदय शेट्टी ने अपनी आगामी फिल्म ‘मसूरी बॉयज’ की शूटिंग महज 26 दिन में पूरी कर ली है। इस फिल्म की शूटिंग का अनुभव निर्देशक के लिए बेहद खास रहा। शूटिंग के समापन पर हृदय शेट्टी ने मीडिया से बातचीत में न सिर्फ फिल्म से जुड़ी खास बातें साझा कीं, बल्कि अपने दिल का एक पुराना सपना भी ज़ाहिर किया। हृदय शेट्टी ने बताया कि ‘मसूरी बॉयज’ उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता के बीच शूट की गई है और फिल्म में यहां की वादियों का जादू दर्शकों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी युवाओं की दोस्ती, संघर्ष और सपनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें उत्तराखंड के लोकल टैलेंट को भी मौका दिया गया है। हृदय शेट्टी ने शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए कहा, “जब मैंने इस फिल्म का प्लान किया था, तो सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी शूटिंग पूरी हो जाएगी। लेकिन मसूरी की खूबसूरती, लोकल क्रू का सहयोग और कलाकारों की मेहनत ने 26 दिन में इस फिल्म को शानदार तरीके से पूरा करवा दिया। यह मेरे करियर की सबसे यादगार शूटिंग रही।” इसके साथ ही हृदय शेट्टी ने अपने दिल का एक बड़ा सपना भी साझा किया। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से चाहता हूं कि अपने पिता की जिंदगी पर एक बायोपिक बनाऊं। उनकी कहानी लोगों तक पहुंचाना मेरा सपना है। मेरे पापा का संघर्ष, उनकी मेहनत और फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान को पर्दे पर दिखाना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा। मैं इस प्रोजेक्ट पर भी जल्द काम शुरू करूंगा।”गौरतलब है कि हृदय शेट्टी, बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और लेखक रहे हैं। उनकी फिल्में हमेशा अलग विषय और मजबूत कहानी के लिए जानी जाती हैं। अब ‘मसूरी बॉयज’ के जरिए वे एक बार फिर युवाओं की भावनाओं को पर्दे पर उतारने जा रहे हैं। फिल्म में मसूरी और देहरादून के कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है।फिल्म के निर्माता ने बताया कि ‘मसूरी बॉयज’ को सितंबर 2025 तक रिलीज करने की तैयारी है। पोस्ट प्रोडक्शन का काम जल्द शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, फिल्म का म्यूजिक भी उत्तराखंड की लोक संस्कृति से प्रेरित होगा।इस मौके पर स्थानीय प्रशासन और उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने भी फिल्म यूनिट को बधाई दी और राज्य में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए आगे भी ऐसे प्रोजेक्ट्स का स्वागत करने की बात कही।