
उत्तराखंड सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ी राहत दी है। शासन ने महंगाई भत्ते (DA) में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी, जिसके बाद बढ़ा हुआ डीए 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। इस फैसले से हजारों कर्मचारियों और पेंशनरों को सीधा लाभ मिलेगा।
पहली जुलाई से कर्मचारियों व पेशनरों को 53 प्रतिशत की दर से प्रतिमाह महंगाई भत्ता का भुगतान हो रहा था। अपर सचिव वित्त अमिता जोशी के आदेश के मुताबिक अब उन्हें 55 प्रतिशत प्रतिमाह की दर से डीए का भुगतान किया जाएगा।