
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य में अशांति फैलाने की साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दंगे भड़काने के उद्देश्य से बाहरी तत्वों को बंगाल भेजा जा रहा है। मुर्शिदाबाद के दंगा प्रभावित क्षेत्रों के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं ममता बनर्जी ने शमशेरगंज में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “बंगाल में बाहरी लोगों को भेजकर दंगा कराने की कोशिश हो रही है। भाजपा और किसी भी तरह के धार्मिक कट्टरपंथियों की बातों में आकर आपस में मत भिड़िए। राज्य की एकता और शांति को हर हाल में बनाए रखें।”