
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 के एक नए वैरिएंट NB.1.8.1 को लेकर वैश्विक अलर्ट जारी किया है। संगठन के मुताबिक, यह वैरिएंट वर्तमान में दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र और भूमध्य सागर क्षेत्र में तेज़ी से फैल रहा है।
WHO अधिकारियों ने बताया कि इस नए वैरिएंट के चलते चीन में कोविड मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। विशेषज्ञों ने इसे नजरअंदाज न करने की चेतावनी दी है।
अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने ‘द एपोच टाइम्स’ को बताया कि NB.1.8.1 वैरिएंट की पुष्टि अमेरिका में भी की गई है, हालांकि अभी तक केवल 20 जीनोमिक सीक्वेंस सामने आए हैं। इसका मतलब है कि वैरिएंट की मौजूदगी सीमित है, लेकिन इसके प्रसार की क्षमता को देखते हुए सतर्कता जरूरी है।
WHO और अन्य स्वास्थ्य एजेंसियां स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और लोगों से सतर्क रहने, भीड़-भाड़ से बचने और स्वास्थ्य नियमों का पालन करने की अपील कर रही हैं।