दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बिगड़ा: तेज हवाएं और बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया ऑरेंज चेतावनी

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले घंटों में दिल्ली-एनसीआर में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही गरज और चमक के साथ तेज बारिश भी हो सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, इस तेज़ बदलाव की वजह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नमी है। इससे दिल्ली समेत गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाज़ियाबाद जैसे आसपास के क्षेत्रों में भी असर देखने को मिलेगा। अगले 24 से 48 घंटे तक मौसम अस्थिर रह सकता है।

IMD ने कहा है कि इस दौरान पेड़ों के गिरने, बिजली आपूर्ति बाधित होने और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। ऐसे में लोग घर से निकलते समय सावधानी बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें। विशेष रूप से पुराने भवनों और खुले स्थानों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

दिल्लीवासियों के लिए यह राहत की खबर भी हो सकती है, क्योंकि तापमान में गिरावट आने से भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

📸🌩️☔

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464