
देहरादून, उत्तराखंड — केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने देहरादून में लंबे समय से जारी जाम की समस्या को लेकर एक अनूठा और भविष्यसूचक प्रस्ताव रखा है। मंगलवार को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के 12वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्होंने हर बार उत्तराखंड या देहरादून आने के लिए हवाई जहाज या हेलिकॉप्टर का उपयोग किया है, लेकिन इस बार उन्होंने गाड़ी से आने का फैसला किया, तो उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि देहरादून में जाम बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है।
इस संदर्भ में ग्राफिक एरा ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने भी जाम की समस्या पर चिंता जताई। इस समस्या को देखते हुए गडकरी ने एक सपना साझा किया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया कि वह इस संदर्भ में प्रस्ताव बनाकर उन्हें भेजें। उन्होंने कहा, “मैं देहरादून में हवा में चलने वाली डबल डेकर बस शुरू करवा दूंगा।”
गडकरी ने बताया कि इस डबल डेकर बस की खासियत यह होगी कि यह जमीन से ऊपर हवा में चलेगी। इसमें लगभग सवा सौ से डेढ़ सौ लोग एक साथ सफर कर सकेंगे। इस बस से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी क्योंकि यह बस सड़क पर जाम में फंसे बिना तेजी से शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों को पहुंचा सकेगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “सब कुछ संभव है, बस हमें समस्याओं को समझना होगा और नए समाधान तलाशने होंगे। देहरादून जैसी विकसित होती और तेजी से बढ़ती नगर क्षेत्र की समस्याओं को नए तकनीकी विकल्पों से हल किया जा सकता है।”
गडकरी की यह पहल न केवल देहरादून के लिए बल्कि पूरे उत्तराखंड के शहरी परिवहन में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है। इस तकनीक के सफल होने पर यातायात व्यवस्था में सुधार होने के साथ-साथ प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।
इस समारोह में मंत्री ने प्रदेश के युवाओं को भी संदेश दिया कि वे आधुनिक तकनीकों को अपनाएं और अपनी सोच को नवाचार की दिशा में आगे बढ़ाएं ताकि प्रदेश का विकास हो सके।