जवाब देंगे सबूत या वकील? ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ एपिसोड 5 ने बढ़ाया सस्पेंस का तापमान!

OTT की दुनिया में पंकज त्रिपाठी का नाम एक बेंचमार्क बन चुका है। ‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया से लेकर ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के माधव मिश्रा तक, उन्होंने अपने हर किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। इन दिनों वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं अपनी हिट सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के चौथे सीजन को लेकर। इस सीजन का पांचवां एपिसोड गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है, जिसने एक बार फिर सस्पेंस और कोर्ट रूम ड्रामा के माहौल को गरमा दिया है।

अब तक के एपिसोड्स की चर्चा

क्रिमिनल जस्टिस 4 के पहले तीन एपिसोड मई 2025 में रिलीज किए गए थे। दर्शकों और समीक्षकों दोनों से ही इन्हें जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद 5 जून को चौथा एपिसोड और अब 12 जून को पाँचवाँ एपिसोड स्ट्रीम हो चुका है। हर एपिसोड के साथ कहानी और भी अधिक पेचीदा होती जा रही है और दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है।

बचे हुए एपिसोड्स की रिलीज़ डेट:

एपिसोडरिलीज डेट
एपिसोड 619 जून 2025
एपिसोड 726 जून 2025
एपिसोड 803 जुलाई 2025

दमदार स्टारकास्ट और सशक्त कहानी

इस सीजन में पंकज त्रिपाठी के साथ सुरवीन चावला, मोहम्मद जीशान अयूब, श्वेता बसु प्रसाद और आशा नेगी जैसे सितारे नज़र आ रहे हैं। सीरीज में पंकज त्रिपाठी वकील माधव मिश्रा के किरदार में हैं जो डॉक्टर नागपाल का केस लड़ रहे हैं। नागपाल पर रोशनी नाम की लड़की की हत्या का आरोप है और कहानी 2023 में हुए एक हाई-प्रोफाइल अपराध पर आधारित है।

क्यों है ये सीरीज खास?

‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ की सबसे बड़ी ताकत इसकी लेखनी, कोर्टरूम ड्रामा और पंकज त्रिपाठी की दमदार परफॉर्मेंस है। हर एपिसोड के साथ दर्शकों को नए सवाल, नए शक और नए ट्विस्ट मिलते हैं, जो इसे सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं बल्कि एक भावनात्मक और सामाजिक कहानी बना देते हैं।

सीरीज का इतिहास

इस सीरीज की शुरुआत अप्रैल 2019 में हुई थी, जब इसका पहला सीजन रिलीज हुआ। इसके बाद दिसंबर 2020 में दूसरा और अगस्त 2022 में तीसरा सीजन आया। चौथा सीजन अब तक का सबसे परिपक्व और प्रभावशाली सीजन माना जा रहा है। निर्देशन की बागडोर इस बार रोहन सिप्पी के हाथ में है और इसे अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।

दर्शकों का क्रेज़ और भविष्य की उम्मीदें

सीरीज ने एक बार फिर साबित किया है कि कंटेंट ही किंग है। न सिर्फ सोशल मीडिया पर लोग हर हफ्ते इसके नए एपिसोड का इंतज़ार कर रहे हैं, बल्कि यह सीरीज IMDb और अन्य रेटिंग साइट्स पर भी टॉप पर बनी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि इसका फिनाले एपिसोड यानी एपिसोड 8 सबसे बड़ा ट्विस्ट लेकर आएगा।

तो बने रहिए ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ के साथ, जहां न्याय की लड़ाई में हर सबूत, हर गवाह और हर तर्क मायने रखता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471