
गोवा के लोकप्रिय पर्यटन स्थल कलंगुट से एक ऐसी भयावह और शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने राज्य में बाल सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उत्तरी गोवा जिले के एक गेस्ट हाउस में तीन नाबालिग लड़कियों के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना 7 और 8 जून की रात को घटित हुई, जब आरोपियों ने बच्चियों को बहला-फुसलाकर गेस्ट हाउस में ले जाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
11, 13 और 15 साल की उम्र की मासूमों के साथ दरिंदगी
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बच्चियों की उम्र मात्र 11, 13 और 15 वर्ष है, जिनमें दो आपस में सगी बहनें हैं। तीनों एक ही इमारत में रहती थीं और किसी न किसी रूप में आरोपियों के संपर्क में थीं। बताया जा रहा है कि 7 जून को ये तीनों लड़कियां अल्ताफ मुजावर (19 वर्ष) और ओम नाइक (21 वर्ष) के साथ कलंगुट स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में पहुंचीं और वहां एक साथ चेक-इन किया गया।
माता-पिता की शिकायत पर हुआ खुलासा
लड़कियों के घर न लौटने पर उनके माता-पिता ने 8 जून को पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर गोवा पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए कई टीमें बनाई और उसी दिन तीनों नाबालिगों को गेस्ट हाउस से सुरक्षित बरामद कर लिया। साथ ही मौके से दो युवकों—अल्ताफ मुजावर और ओम नाइक—को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल किया और पुलिस को कई अहम सुराग मिले।
मालिक और मैनेजर की भी गिरफ्तारी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गेस्ट हाउस में नाबालिगों को बिना किसी वैध दस्तावेज, सत्यापन और अभिभावकों की अनुमति के कमरा दिया गया था। इस लापरवाही के चलते बुधवार रात को गेस्ट हाउस के मालिक रजत चौहान (31 वर्ष) और मैनेजर मंसूर पीर (35 वर्ष) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर कानूनों की अनदेखी की और एक गंभीर अपराध को अंजाम देने में अप्रत्यक्ष रूप से मदद की।