
देहरादून में कोरोना और डेंगू की दोहरी मार से स्वास्थ्य विभाग की टेंशन लगातार बढ़ती जा रही है। अब ऐसा कोई दिन नहीं गुजर रहा जब इन दोनों बीमारियों के नए मामले सामने न आ रहे हों। बुधवार को जिले में जहां तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं रानीपोखरी क्षेत्र के एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है। इस स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट मोड में काम शुरू कर दिया है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि 50, 60 और 80 वर्षीय तीन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीनों की हालत फिलहाल स्थिर है और वे होम आइसोलेशन में हैं। देहरादून जिले में अब तक कोरोना के कुल 41 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 33 मामले देहरादून से, एक हरिद्वार से संबंधित हैं और सात मरीज रिपोर्ट आने से पहले ही राज्य से बाहर चले गए। वर्तमान में जिले में चार एक्टिव केस हैं, जिनमें तीन होम आइसोलेशन में हैं और एक मरीज अस्पताल में भर्ती है।इसी के साथ डेंगू की समस्या भी सिर उठाने लगी है। जिले में अब तक डेंगू के 90 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें 54 मरीज देहरादून से और 36 अन्य क्षेत्रों से हैं। फिलहाल जिले में डेंगू के 12 एक्टिव केस हैं, जिनमें से एक मरीज हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में और 11 मरीज श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती हैं। डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अभियान तेज कर दिया है।बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं और डेंगू वालंटियर टीमों ने जिले के 14,333 घरों का सर्वे किया। इस दौरान 44 स्थानों पर मच्छर का लार्वा पाया गया जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। 91,198 कंटेनरों की जांच के दौरान 53 कंटेनरों में लार्वा मिला। मुख्य चिकित्साधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों और आस-पास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, पानी को जमा न होने दें और स्वास्थ्य संबंधी किसी भी लक्षण पर तुरंत जांच कराएं। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि लापरवाही किसी बड़ी स्वास्थ्य आपदा का कारण बन सकती है।