“12वीं पास प्रेमी के लिए कनाया से आई युवती, परिजन भिड़े तो पहुंचा मामला कोतवाली”

रामनगर (उत्तराखंड)। सोशल मीडिया आज रिश्तों की नई इबारत लिख रहा है। एक ऐसा ही मामला रामनगर में सामने आया, जहां कनाडा में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही एक 19 वर्षीय युवती ने इंस्टाग्राम के जरिए उत्तराखंड के एक 12वीं पास युवक से दोस्ती की, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। प्रेम इतना परवान चढ़ा कि युवती अपने माता-पिता को बिना बताए कनाडा से भारत आ गई और फिर युवक से शादी रचाई। मामला सामने आने के बाद रामनगर कोतवाली में चार घंटे तक जमकर हंगामा हुआ।

इंस्टाग्राम से शुरू हुआ संपर्क, मंदिर में रचाई शादी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती मूल रूप से हैदराबाद (तेलंगाना) के साकेत स्वारना की रहने वाली है। वह अपने माता-पिता के साथ कनाडा में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता इंजीनियर और मां प्रोफेसर हैं। इसी बीच इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती उत्तराखंड के मालधनचौड़ निवासी 23 वर्षीय युवक से हुई। युवक की शैक्षणिक योग्यता 12वीं है और वह अपनी मां के साथ रुड़की में रहकर आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा है। उसके पिता सेना में कार्यरत हैं।एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन बातचीत के दौरान दोनों के बीच करीबी बढ़ी और फिर उन्होंने शादी करने का निर्णय ले लिया। कुछ दिन पहले युवती अपने माता-पिता के साथ कनाडा से भारत लौटकर हैदराबाद आई थी।

10 जुलाई को घर से लापता हुई युवती, दर्ज हुई गुमशुदगी

10 जुलाई को युवती अचानक घर से बिना किसी को बताए निकल गई, जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हैदराबाद पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई। इस दौरान युवती रुड़की पहुंची और अपने प्रेमी से मिली। दोनों वहीं कोर्ट मैरिज करना चाहते थे, लेकिन युवक के आधार कार्ड में पता मालधनचौड़ का होने के कारण वहां कानूनी बाधा आ गई।इसके बाद दोनों रविवार शाम को मालधनचौड़ पहुंचे और सोमवार सुबह एक मंदिर में शादी कर ली। इस दौरान युवती के परिवार ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली और हैदराबाद पुलिस को साथ लेकर उत्तराखंड पहुंच गए।

कोतवाली में चला चार घंटे तक ड्रामा

सोमवार को युवती के माता-पिता हैदराबाद पुलिस के साथ मालधनचौड़ पहुंचे और दोनों को रामनगर कोतवाली लाया गया। यहां परिजनों ने युवती को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने अपने निर्णय पर अडिग रहते हुए युवक का साथ देने का फैसला किया। इसके चलते कोतवाली में करीब चार घंटे तक हंगामा चलता रहा।कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दोनों बालिग हैं और मंदिर में विधिवत शादी कर चुके हैं। ऐसे में पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराई और मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने की कोशिश की।

फिलहाल युवती परिजनों के साथ, पुलिस की नजर बनी हुई है

वार्ता के बाद हैदराबाद पुलिस युवती को परिजनों के सुपुर्द कर वापस लौट गई है। हालांकि, युवती के माता-पिता फिलहाल युवक के परिजनों के साथ मालधनचौड़ में ही रुके हुए हैं। पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और स्थिति को नियंत्रण में बताया जा रहा है।


कोतवाल बोले – “दोनों बालिग, विवाह मान्य है”

“दोनों युवक-युवती बालिग हैं और उन्होंने मंदिर में शादी की है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच संवाद कराया है। मामला संवेदनशील है, इसलिए पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।”
– अरुण कुमार सैनी, कोतवाल रामनगर


समाज और सोशल मीडिया की बदलती तस्वीर

यह मामला सिर्फ प्रेम प्रसंग का नहीं बल्कि बदलते सामाजिक परिदृश्य, सोशल मीडिया के प्रभाव और युवा पीढ़ी की सोच में आ रहे परिवर्तन का भी उदाहरण है। इंस्टाग्राम पर शुरू हुई यह प्रेम कहानी एक तरफ दो युवाओं के आत्मनिर्णय की तस्वीर है तो दूसरी तरफ परिवार और समाज के बीच बढ़ते वैचारिक अंतर का भी संकेत देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471