
बॉलीवुड के कॉमेडी किंग अक्षय कुमार एक बार फिर अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘हाउसफुल’ के पांचवें पार्ट के साथ धमाल मचाने में कामयाब रहे। 6 जून 2025 को रिलीज हुई साजिद नाडियाडवाला की ये मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 39 दिनों तक थिएटरों में जमी रही और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के बाद अब अपना खाता बंद कर चुकी है।इस बार कहानी में एक नहीं बल्कि दो क्लाइमैक्स दिए गए, जिससे दर्शकों को डबल सरप्राइज मिला। फिल्म को दो वर्जन – ‘Housefull 5A’ और ‘Housefull 5B’ में रिलीज किया गया था, जिसमें अंत के 15 मिनट पूरी तरह अलग थे। इस अनोखे प्रयोग ने दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ाई और फिल्म को लंबे समय तक सिनेमाघरों में बनाए रखा।
📊 भारत में हाउसफुल 5 की धांसू कमाई
फिल्म ने भारत में शानदार प्रदर्शन करते हुए 183.34 करोड़ रुपये का नेट और 218.38 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया। रिलीज के 39वें दिन तक भी फिल्म ने लगभग 1 लाख रुपये का कलेक्शन करके साबित कर दिया कि इसकी पकड़ थिएटरों में बनी हुई थी।
➡ इंडिया नेट कलेक्शन – ₹183.34 करोड़
➡ इंडिया ग्रॉस कलेक्शन – ₹218.38 करोड़
🌍 वर्ल्डवाइड कमाई में भी हिट रही ‘हाउसफुल 5’
जहां भारत में फिल्म ने जबरदस्त कमाई की, वहीं ओवरसीज मार्केट में भी इसका जलवा कायम रहा। फिल्म ने विदेशों में 70.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। इस तरह वर्ल्डवाइड फिल्म का टोटल कलेक्शन रहा ₹288.63 करोड़, जो कि इसके ₹240 करोड़ के बजट से 48 करोड़ ज्यादा है।
➡ ओवरसीज कलेक्शन – ₹70.25 करोड़
➡ वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन – ₹288.63 करोड़
👥 17 स्टार्स की मौजूदगी ने जोड़ी हाउसफुल में हंसी की चाशनी
‘हाउसफुल 5’ में सिर्फ कहानी और क्लाइमैक्स नहीं, बल्कि सितारों की भरमार ने भी दर्शकों को आकर्षित किया। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, नाना पाटेकर, रंजीत, जैकी श्रॉफ जैसे 17 से भी ज्यादा मंझे हुए कलाकारों ने फिल्म को हंसी की पटाखा पार्टी बना दिया।
🎞️ डबल क्लाइमैक्स, डबल एंटरटेनमेंट
फिल्म का सबसे चर्चित और ट्रेंडिंग एलिमेंट रहा इसका डुअल एंडिंग। जहां एक क्लाइमैक्स में असली कातिल का खुलासा एक अलग तरीके से होता है, वहीं दूसरे वर्जन में सस्पेंस का मोड़ पूरी तरह चौंकाने वाला है। दर्शकों ने खासकर पहले वर्जन को ज्यादा पसंद किया, जिससे थियेटर में रिपीट व्यूअर्स की संख्या बढ़ गई।
⭐ हाउसफुल ब्रांड की वापसी ने साबित किया – कॉमेडी हमेशा चलेगी!
इस जबरदस्त प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि फैमिली एंटरटेनर और क्लीन कॉमेडी के लिए आज भी दर्शकों का प्यार बरकरार है। साजिद नाडियाडवाला की यह फिल्म जहां एक ओर हंसी का टॉनिक साबित हुई, वहीं दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर भी एक फायदेमंद सौदा रही।