
बीते हफ्ते डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर जहां एक ओर दिलचस्प कहानियों ने दर्शकों का दिल जीता, वहीं अब इस हफ्ते भी ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का जबरदस्त धमाका होने जा रहा है। सिनेमाघरों में जहां ब्लॉकबस्टर फिल्में लगातार रिलीज हो रही हैं, वहीं ओटीटी पर भी फैंस के लिए रोमांच, ड्रामा और इमोशंस से भरपूर कहानियां दस्तक देने को तैयार हैं। इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज लिस्ट में कई बहुप्रतीक्षित फिल्में और वेब सीरीज शामिल हैं, जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों को बांधकर रखने वाली हैं।

🔍 मंडला मर्डर्स
नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ इस हफ्ते यानी 25 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस सीरीज में वाणी कपूर इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर रिया थॉमस के किरदार में नजर आएंगी। उनके साथ सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर और रघुबीर यादव जैसे प्रतिभाशाली कलाकार मौजूद हैं। चरणदासपुर के प्राचीन यंत्रों के रहस्यों के इर्द-गिर्द घूमती यह मिस्ट्री थ्रिलर दर्शकों को एक गहरे रहस्य में डुबो देगी।

🌍 सरजमीन
जियो सिनेमा पर 25 जुलाई को रिलीज हो रही है काजोल, इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज सुकुमारन और मिहिर आहूजा स्टारर ‘सरजमीन’। इस फिल्म की कहानी कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां एक आर्मी ऑफिसर देश को आतंकवाद से मुक्त कराने के मिशन पर निकलता है और इसके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है। काजोल इसमें एक मां के रूप में नजर आएंगी और फिल्म का निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है।

🔥 रंगीन
‘छावा’ फेम विनीत कुमार सिंह अब अपनी नई सीरीज ‘रंगीन’ के साथ दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। इस शो में राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा जैसे दमदार कलाकार भी नजर आएंगे। कहानी एक ऐसे सीधे-साधे व्यक्ति की है जिसे अपनी पत्नी से धोखा मिलता है, और फिर वह बदले की आग में जलकर एक ऐसा कदम उठाता है जो उसकी दुनिया ही बदल देता है। ‘रंगीन’ 25 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

💞 सौंकन सौंकने 2
इस पंजाबी रोमांटिक ड्रामा फिल्म में निमरत खैरा, सरगुन मेहता, चरणजीत सिंह, जसविंदर सिंह और एमी विर्क मुख्य भूमिका में हैं। कहानी एक ऐसे पति की है जिसकी दो पत्नियां होती हैं, लेकिन उसकी मां उसके लिए एक और पत्नी ले आती है। इसके बाद दोनों पत्नियां मिलकर उस नई पत्नी से मुकाबला करती हैं। यह मजेदार और दिलचस्प फिल्म 25 जुलाई से जी5 पर स्ट्रीम होगी।
💥 ये भी हैं लिस्ट में
एक्शन से भरपूर कोरियन ड्रामा सीरीज ‘ट्रिगर’ भी इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है जिसमें किम नाम गिल और किम यंग क्वांग मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा, अमेरिका की स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म ‘हैप्पी गिलमोर 2’ और हॉरर फिल्म ‘अंटिल डॉन’ भी 25 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होंगी।