मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, रनवे से फिसला एअर इंडिया का विमान, सभी यात्री सुरक्षित

सोमवार सुबह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा टल गया जब कोच्चि से आ रहा एअर इंडिया का विमान (फ्लाइट संख्या AI2744) रनवे से आगे निकल गया। विमान की लैंडिंग के दौरान मुंबई में भारी बारिश हो रही थी, जिससे रनवे फिसलनभरा हो गया था। इसी कारण, लैंडिंग के कुछ ही क्षणों बाद विमान निर्धारित रनवे की सीमाओं को पार कर गया। हालांकि, पायलट की सतर्कता और ग्राउंड स्टाफ की तत्परता के चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और सभी यात्री तथा चालक दल के सदस्य सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाल लिए गए।

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि “विमान को बाद में सुरक्षित रूप से गेट तक टैक्सी कर दिया गया। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित उतर चुके हैं। यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” घटना के बाद विमान को तुरंत जांच के लिए रोक दिया गया है। विमान को फिलहाल ऑपरेशन से बाहर रखा गया है जब तक कि विस्तृत तकनीकी निरीक्षण और DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) की रिपोर्ट पूरी नहीं हो जाती।

सूत्रों के अनुसार, DGCA की एक विशेष जांच टीम मौके पर पहुंच चुकी है और स्थिति का गहन आकलन कर रही है। हादसे की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि रनवे पर सुरक्षा मानकों में कोई चूक हुई या यह पूरी तरह से मौसमजनित कारणों से हुआ था। यह घटना एक बार फिर मानसून के मौसम में विमानन सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है, जब तेज बारिश और सीमित दृश्यता जैसी स्थितियाँ जोखिम को बढ़ा देती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471