देहरादून में बिजली की मार: ऊर्जा निगम ने जारी किया शटडाउन शेड्यूल, आज से कई इलाकों में बाधित रहेगी आपूर्ति

देहरादून के नागरिकों को आने वाले दिनों में बिजली कटौती की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऊर्जा निगम (UPCL) ने शहर के कई प्रमुख बिजलीघरों में विद्युत लाइनों की मरम्मत, केबल परिवर्तन और टेस्टिंग जैसे आवश्यक कार्यों के चलते आज से 25 जुलाई तक शटडाउन की घोषणा की है। इसके तहत कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति कुछ घंटों के लिए, तो कुछ स्थानों पर पूरे दिन के लिए बाधित रहेगी। ऊर्जा निगम ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए शटडाउन का विस्तृत शेड्यूल भी सार्वजनिक कर दिया है।

मरम्मत और टेस्टिंग के लिए शटडाउन

विद्युत वितरण खंड के अनुसार, यह शटडाउन 11 केवी लाइनों की मरम्मत, तकनीकी परीक्षण और आवश्यक केबल बदलाव के लिए लिया जा रहा है। निगम के मुताबिक, इन कार्यों के माध्यम से भविष्य में विद्युत आपूर्ति को अधिक स्थिर और सुरक्षित बनाया जा सकेगा।

आज इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती

  • 33/11 केवी आराघर उपसंस्थान के हॉस्टल विहार फीडर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे विधायक हॉस्टल, ऑफिसर्स कॉलोनी और रेसकोर्स क्षेत्र प्रभावित होंगे।
  • 22 जुलाई को हरिद्वार रोड फीडर से जुड़े चंदर नगर और रेसकोर्स जैसे क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
  • 25 जुलाई को पटेल रोड उपसंस्थान के रेसकोर्स फीडर से जुड़े पुलिस लाइन व आसपास के क्षेत्र भी सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती की चपेट में रहेंगे।

गणेशपुर और मोहनपुर क्षेत्र भी होंगे प्रभावित

इसके अतिरिक्त, 33/11 केवी गणेशपुर उपसंस्थान एवं विद्युत वितरण उपखंड मोहनपुर के तहत आने वाले क्षेत्रों में आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शटडाउन रहेगा। इससे नया गांव फीडर के अंतर्गत नया गांव, रतनपुर, सिंघनीवाला, शेरपुर, परवल क्षेत्र प्रभावित होंगे।
वहीं, बड़ोवाला फीडर के अंतर्गत गणेशपुर, भुड्डी, झीवरहेड़ी, बड़ोवाला, और हरभजवाला फीडर के अंतर्गत तुंतोवाला, मेहूंवाला, पित्थूवाला, सेवली जैसे क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील

ऊर्जा निगम ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इन निर्धारित तिथियों में बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें। साथ ही निगम के तकनीकी कार्यों में सहयोग करें, जिससे कि इन मरम्मत कार्यों को समय पर और सुरक्षित रूप से पूरा किया जा सके।

अगर किसी उपभोक्ता को बिजली से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए या कोई शिकायत दर्ज करानी है, तो वह टोल फ्री नंबर 18001804185 या 1912 पर संपर्क कर सकता है।

इस पूरे शटडाउन कार्यक्रम का उद्देश्य है कि देहरादून शहर को बेहतर, सुरक्षित और स्थायी विद्युत आपूर्ति मिल सके। हालांकि अस्थायी असुविधा जरूर होगी, लेकिन यह कार्य भविष्य के लिए आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471