
बॉलीवुड की दुनिया जितनी चकाचौंध से भरी नजर आती है, उतनी ही रहस्यमयी भी है। यहां कई कलाकार ऐसे हुए जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई, लेकिन फिर अचानक जिंदगी की राहों से यूं गायब हो गए कि आज तक उनकी कोई खबर नहीं मिली। आज हम बात कर रहे हैं उन सितारों की, जो कभी रुपहले पर्दे पर छाए रहते थे, लेकिन अब वर्षों से लापता हैं और उनके परिवार आज भी उनके लौटने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

जैस्मिन धुन्ना:
फिल्म ‘वीराना’ (1988) में भूतनी की भूमिका निभाकर जैस्मिन धुन्ना ने दर्शकों को खूब डराया और दिलों में गहरी छाप छोड़ी। लेकिन इस फिल्म के बाद जैस्मिन अचानक गायब हो गईं। उनका फिल्मी करियर ‘सरकारी मेहमान’ से शुरू हुआ था, लेकिन उनका अंत कहां हुआ, इसका कोई जवाब किसी के पास नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैस्मिन ने अंडरवर्ल्ड के डर से भारत छोड़ दिया और अमेरिका में जाकर शरण ली।

काजल किरण:
‘हम किसी से कम नहीं’ फेम अभिनेत्री काजल किरण का नाम भी इस लिस्ट में आता है। साल 1997 में रिलीज हुई ‘आखिरी संघर्ष’ उनकी आखिरी फिल्म थी। उसके बाद से वह कहां हैं, यह आज भी रहस्य बना हुआ है। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने भी सोशल मीडिया पर उनके बारे में जानकारी मांगी थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

मालिनी शर्मा:
साल 2002 की हिट हॉरर फिल्म ‘राज’ से पहचान पाने वाली अभिनेत्री मालिनी शर्मा भी एक रहस्यमयी तरीके से गायब हो गईं। फिल्म में उनके भूत के किरदार को काफी सराहा गया, लेकिन इसके बाद वे फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं। अब तक कोई नहीं जानता कि वह कहां हैं या किस हाल में हैं।

राज किरण:
‘कर्ज’ और ‘अर्थ’ जैसी दमदार फिल्मों से लोकप्रिय हुए राज किरण पिछले 25 सालों से लापता हैं। 1980 के दशक में राज किरण ने कई हिट फिल्में दीं। लेकिन करियर में गिरावट और निजी जीवन की परेशानियों ने उन्हें तोड़ दिया। कहा जाता है कि उन्होंने कुछ समय मुंबई और फिर अमेरिका के अटलांटा में मानसिक अस्पताल में बिताया। उनके भाई के अनुसार वे वहां भर्ती थे, लेकिन फिर अचानक उनका कोई पता नहीं चला।

विशाल ठक्कर:
‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘टैंगो चार्ली’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता विशाल ठक्कर भी साल 2016 से लापता हैं। उन्होंने ‘चांदनी बार’ में तब्बू के बेटे का किरदार निभाया था। एक रात वह अपनी मां के साथ फिल्म देखने जाना चाहते थे, लेकिन मां के मना करने पर अकेले चले गए और कहा कि दोस्तों के साथ पार्टी करेंगे और सुबह तक लौट आएंगे। लेकिन वह कभी लौटकर नहीं आए।
इन कलाकारों की कहानियां सिर्फ गुमशुदगी नहीं, बल्कि बॉलीवुड के उस काले पहलू की भी झलक देती हैं, जहां चमकते सितारों की जिंदगी अंधेरे में खो जाती है। इनकी गुमशुदगी आज भी सिनेमा प्रेमियों के लिए एक रहस्य बनी हुई है।