
30 जुलाई 2025 को राज्यसभा में देश की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ की गई ऐतिहासिक कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार किसी भी सरकार ने पाकिस्तान को इस तरह से करारा जवाब दिया है जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए दिया गया।
जेपी नड्डा ने कहा कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान ने जिस तरह से कायराना हमला किया था, उसका जवाब भारत ने सिर्फ 22 मिनट में दे दिया। उन्होंने गर्व से कहा कि यह कोई साधारण प्रतिक्रिया नहीं थी, बल्कि एक मजबूत इच्छाशक्ति और स्पष्ट नीति की मिसाल थी। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह कर दिए, और सबसे बड़ी बात यह रही कि भारत के किसी भी नागरिक की जान नहीं गई। उन्होंने कहा, “ये सेना वही है, लेकिन आज उनके पीछे एक ऐसा नेतृत्व है जिसकी राजनीतिक इच्छाशक्ति साफ है।”
जेपी नड्डा ने कहा कि दुनिया भर में इस ऑपरेशन की तारीफ हो रही है। उन्होंने कहा, “आज पूरा विश्व भारत के अदम्य साहस को स्वीकार कर रहा है। लेकिन दुर्भाग्यवश, हमारे देश के कुछ लोग ऐसे हैं जो फिर भी सरेंडर जैसी भाषा बोलते हैं। वे वही लोग हैं जो कभी पीओके के निर्माणकर्ता रहे हैं।”
नड्डा ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लगातार कार्रवाई का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उरी हमला, पुलवामा हमला और पहलगाम हमला जैसे मामलों में भी भारत ने अब तक की सबसे सटीक और निर्णायक कार्रवाई की है। “पहले की सरकारें सिर्फ निंदा करती थीं, लेकिन आज की सरकार आतंकियों के ठिकानों को जमींदोज करती है। हम पाकिस्तान में 300 किमी अंदर तक घुसकर कार्रवाई कर सकते हैं और करके दिखाया भी है,” नड्डा ने जोर देते हुए कहा।
नड्डा ने बालाकोट एयर स्ट्राइक को भी याद दिलाया और बताया कि कैसे 11 दिन के अंदर भारत ने जवाबी हमला किया था और 70 किमी अंदर जाकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी सिर्फ देश को ही नहीं, पूरी दुनिया को जवाब देते हैं।
जेपी नड्डा ने 2014 के बाद से आतंकी घटनाओं में आई गिरावट के आंकड़े भी साझा किए। उन्होंने बताया कि 2004 से 2014 के बीच 7217 आतंकी घटनाएं हुई थीं, जबकि 2015 से 2025 तक इनकी संख्या घटकर 2150 रह गई, जो 80% की गिरावट को दर्शाता है। “2014 से देश में अमावस्या घटने लगी,” उन्होंने तंज कसते हुए कहा।
जेपी नड्डा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मुंबई हमले के वक्त तत्कालीन सरकार ने आरएसएस पर आरोप लगाया और भगवा आतंकवाद जैसे शब्द गढ़े। “आज वही लोग हमसे सवाल पूछ रहे हैं। हाफिज सईद को ‘जी’ कहने वालों को देश आज भी नहीं भूला है।”
जया बच्चन ने जताई नाराजगी, सरकार से मांगी माफी
इस चर्चा के दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में सरकार को सुरक्षा में हुई चूक की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और मारे गए निर्दोष लोगों के परिजनों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग सरकार पर भरोसा करके यात्रा पर निकले थे, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं मिली।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से मांगा स्पष्टीकरण
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर स्पष्टीकरण मांगा, जिसमें ट्रंप ने दावा किया कि भारत-पाक युद्धविराम उनकी मध्यस्थता से हुआ था। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए। “देश किसी भी पार्टी से ऊपर है”, हुड्डा ने कहा।