“स्वतंत्रता दिवस पर सीएम धामी का संबोधन: राष्ट्रीय एकता व देशभक्ति की शपथ”

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया और उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह दिन उन सभी वीर सपूतों के बलिदान को स्मरण करने का अवसर है, जिन्होंने देश की आज़ादी और मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में देश की स्वतंत्रता संग्राम की गौरवशाली गाथा का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें अपने शहीदों के त्याग और तपस्या से प्रेरणा लेकर देश के निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने प्रदेश के धराली सहित अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास करेगी और पुनर्निर्माण की प्रक्रिया को तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान बनाई है। उनके नेतृत्व में कई ऐतिहासिक और दूरगामी निर्णय लिए गए हैं, जिनका सकारात्मक प्रभाव देश के विकास पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी नवनिर्माण और पुनर्निर्माण के कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं।उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प के साथ कार्य कर रही है और आने वाले 25 वर्षों की दीर्घकालिक योजनाओं पर काम किया जा रहा है। उनका कहना था कि जनता के सहयोग से उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है और इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।मुख्यमंत्री धामी के इस स्वतंत्रता दिवस संदेश ने प्रदेशवासियों में देशभक्ति और एकजुटता की भावना को और प्रबल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471