
देहरादून के विकासनगर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां निकाह का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस के अनुसार, युवती ने 17 अगस्त को कोतवाली में दी तहरीर में गंभीर आरोप लगाए थे।
पीड़िता का कहना है कि उसके पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद सलीम ने करीब तीन साल पहले उससे दोस्ती की थी। इस दोस्ती की जानकारी सलीम के माता-पिता को भी थी। परिजनों का कहना था कि अभी वह नाबालिग है और जैसे ही बालिग होगी, उसका निकाह सलीम से करा दिया जाएगा। इस भरोसे के चलते युवती और उसके परिवार ने रिश्ते को स्वीकार कर लिया।
लेकिन इसी बीच, 1 मार्च और 30 मई की रात को सलीम कथित तौर पर उसके घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने उससे निकाह करने की बात कही तो सलीम और उसके माता-पिता ने साफ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने युवती को धमकी भी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसे और उसके परिवार को जान से मारकर दफना दिया जाएगा।
युवती ने अपनी तहरीर में यह भी बताया कि उसका निकाहनामा तैयार किया गया था, लेकिन बाद में सलीम और उसके माता-पिता ने उसे भी मानने से साफ इनकार कर दिया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल विनोद सिंह गुसाईं ने दारोगा दीपा शाह के नेतृत्व में एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने आरोपित को पकड़ने के लिए उसके घर समेत कई ठिकानों पर दबिश दी और जुटाए गए सुरागों के आधार पर सोमवार की देर शाम मोहम्मद सलीम को विकासनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल ने बताया कि फिलहाल आरोपित का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। साथ ही, उसके खिलाफ दर्ज मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों के बीच आक्रोश का माहौल है।