तीन दशक बाद बड़ा धमाका: ‘जेलर 2’ में रजनीकांत संग नजर आएंगे मिथुन चक्रवर्ती

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और डिस्को डांसर फेम मिथुन चक्रवर्ती उम्र के उस पड़ाव पर भी उतने ही सक्रिय और ऊर्जावान हैं, जितने अपने करियर के शुरुआती दिनों में दिखाई देते थे। 75 वर्ष की आयु में भी उनका जोश और परफॉर्मेंस के प्रति लगाव देखने लायक है। लगातार फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए मिथुन चक्रवर्ती अब जल्द ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं।

विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स में करेंगे दमदार एंट्री

मिथुन चक्रवर्ती इस वक्त विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी सामाजिक और ऐतिहासिक घटनाओं से जुड़ी होगी और इसमें मिथुन का किरदार बेहद महत्वपूर्ण होगा।

रजनीकांत संग जेलर 2 में बनेगी जोड़ी

सबसे बड़ी खबर यह है कि मिथुन चक्रवर्ती अब सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। लंबे समय से यह चर्चा थी कि दोनों सितारे जेलर 2 में एक साथ दिखाई देंगे। अब खुद मिथुन चक्रवर्ती ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि वे वाकई इस फिल्म का हिस्सा हैं और जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे।

अमर उजाला डिजिटल से बातचीत में मिथुन ने बताया –
“हाँ, बिल्कुल मैं जेलर 2 कर रहा हूँ और इसमें रजनीकांत भी हैं। हमारी दोस्ती बहुत पुरानी है। हम भले अलग-अलग भाषाओं और इंडस्ट्री से आते हैं, लेकिन दिल से हमेशा जुड़े रहे। हाल ही में एक कार्यक्रम में हम मिले और रजनी ने मजाक में कहा कि अब हमें साथ कुछ करना चाहिए। मैंने उसी वक्त हाँ कह दिया। यह सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि दो दोस्तों का मिलन है। सोचिए, जब रजनी और मिथुन एक साथ पर्दे पर होंगे तो यह दर्शकों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा।”

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग इसी महीने की 25 तारीख से शुरू हो जाएगी।

30 साल बाद पर्दे पर साथ दिखेंगे दोनों सुपरस्टार

गौरतलब है कि मिथुन और रजनीकांत लगभग 30 साल बाद एक साथ नजर आने जा रहे हैं। दोनों आखिरी बार 1995 में आई बंगाली फिल्म भाग्य देवता में साथ दिखाई दिए थे, जिसमें रजनीकांत का स्पेशल अपीयरेंस था। उससे पहले 1989 की हिंदी फिल्म भ्रष्टाचार में भी दोनों ने साथ काम किया था। उस फिल्म में रेखा, अनुपम खेर और रजा मुराद जैसे बड़े कलाकार भी थे। अब तीन दशक बाद इन दोनों दिग्गजों का मिलन बड़े पर्दे पर एक बार फिर दर्शकों को रोमांचित करने वाला है।

प्रभास संग फिल्म फौजी में भी करेंगे धमाका

अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए मिथुन ने यह भी बताया कि वे जल्द ही ‘बाहुबली’ फेम प्रभास के साथ भी एक नई फिल्म फौजी में दिखाई देंगे। इस फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन मिथुन ने यह जरूर कहा कि यह प्रोजेक्ट काफी बड़ा होगा और उनके फैंस को इसमें नया अनुभव मिलेगा।

“मैं आज भी उतना ही एक्साइटेड हूँ” – मिथुन चक्रवर्ती

जब उनसे पूछा गया कि 75 साल की उम्र में भी वे इतने उत्साह और ऊर्जा के साथ कैसे काम कर रहे हैं, तो मिथुन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया –
“मैं आज भी अपने किरदारों को लेकर उतना ही एक्साइटेड रहता हूँ, जितना करियर के शुरुआती दौर में होता था। मैं खुद को कभी एक ही तरह के रोल तक सीमित नहीं करता। असली मजा तभी है जब मैं हर बार कुछ नया कर सकूँ – चाहे कॉमेडी हो, ट्रेजेडी या एक्शन। मेरे हिसाब से सच्चा अभिनेता वही है, जो हर बार दर्शकों को एक नया रूप दिखा सके।”

उन्होंने आगे कहा कि वे एक जैसे किरदार करने से बचते हैं और कोशिश करते हैं कि हर फिल्म में उनका रोल और उनका अंदाज अलग नजर आए।

आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स

मिथुन ने यह भी इशारा दिया कि उनकी झोली में और भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, हालांकि फिलहाल वह उनके बारे में ज्यादा खुलासा नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा –
“आने वाले वक्त में मैं फैंस के लिए जबरदस्त मनोरंजन लेकर आने वाला हूँ। मैं चाहता हूँ कि मेरी हर फिल्म दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बने।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471