
टीवी इंडस्ट्री से एक बड़ी और खुशखबरी सामने आई है। छोटे पर्दे की मशहूर और संस्कारी बहू के नाम से पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस जिया मानेक अब अपने असली जीवन की नई पारी की शुरुआत कर चुकी हैं। जिया, जिन्हें दर्शक लंबे समय तक ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के किरदार में देखते आए, उन्होंने आखिरकार शादी कर ली है। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो जैसे ही सामने आए, सोशल मीडिया पर तहलका मच गया और फैंस उन्हें जमकर बधाइयाँ दे रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर कीं शादी की तस्वीरें
जिया मानेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति वरुण जैन के साथ अपनी शादी की पहली तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में दोनों बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रहे हैं। जिया ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा – “ईश्वर की कृपा और गुरुजनों के आशीर्वाद के साथ हमने अपनी दोस्ती को जीवनभर के रिश्ते में बदल दिया है। अब हम सिर्फ साथी नहीं बल्कि पति-पत्नी हैं।” उनकी इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने भी उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं।
कौन हैं जिया मानेक के पति वरुण जैन?
जिया मानेक के पति वरुण जैन भी टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं। उन्होंने स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘दीया और बाती हम’ में मोहित राठी का किरदार निभाकर पहचान बनाई थी। इसके अलावा वह ‘काली – एक अग्निपरीक्षा’, ‘मेरे अंगने में’, ‘पहरेदार पिया की’ और ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ जैसे कई धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वरुण मॉडलिंग किया करते थे और अब एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं और वह अपनी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर अपडेट शेयर करते रहते हैं।
उम्र का फासला भी चर्चा में
जिया और वरुण की शादी को लेकर एक और दिलचस्प बात सामने आई है। दोनों की उम्र में लगभग पांच साल का अंतर है। 18 फरवरी को जन्मी जिया मानेक इस साल 39 साल की हो गईं, जबकि वरुण जैन का जन्म 15 अप्रैल 1991 को हुआ और फिलहाल वह 34 साल के हैं। उम्र के इस अंतर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा जरूर हो रही है, लेकिन कपल के बीच प्यार और समझदारी इससे कहीं ज्यादा मजबूत साबित हुई है।
कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी?
जिया और वरुण की पहली मुलाकात टीवी शो ‘तेरा मेरा साथ रहे’ के सेट पर हुई थी। शुरुआत में दोनों अच्छे दोस्त बने और उनकी यह दोस्ती धीरे-धीरे गहराती चली गई। शो के खत्म होने के बाद भी दोनों का साथ बना रहा और समय के साथ यह रिश्ता दोस्ती से प्यार और अब शादी तक पहुँच गया।
सोशल मीडिया पर मिली ढेरों शुभकामनाएँ
जैसे ही जिया और वरुण की शादी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर आए, उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री के सितारों ने उन्हें बधाइयों से भर दिया। सोशल मीडिया पर #GiaManek और #VarunJain ट्रेंड करने लगे। कई फैंस ने उन्हें ‘परफेक्ट कपल’ बताया और उनकी शादीशुदा जिंदगी के लिए शुभकामनाएँ दीं।
टीवी इंडस्ट्री की इस नई जोड़ी की शादी ने न सिर्फ उनके फैंस को खुश किया बल्कि यह भी साबित कर दिया कि असली जिंदगी में भी ‘गोपी बहू’ का अंत एक खूबसूरत और खुशहाल सफर से हुआ है।