
सलमान खान का सुपरहिट टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दर्शक कई दिनों से इस शो की प्रीमियर डेट और टाइमिंग जानने के लिए उत्सुक थे। अब मेकर्स ने इस राज़ से पर्दा उठा दिया है। इस बार का बिग बॉस पहले से बिल्कुल अलग होने वाला है, क्योंकि शो की थीम राजनीति और लोकतंत्र पर आधारित होगी।
इस रविवार होगा ग्रैंड प्रीमियर
मेकर्स द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो में सलमान खान ने खुद बताया कि शो की शुरुआत इस रविवार, 24 अगस्त 2025 को रात 10:30 बजे से टीवी पर होगी। वहीं डिजिटल दर्शकों के लिए यह शो जियो सिनेमा और डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रात 9 बजे से स्ट्रीम किया जाएगा। यानी ओटीटी दर्शक इसे पहले देख पाएंगे और फिर टीवी पर इसका प्रसारण होगा।
राजनीति और डेमोक्रेसी की होगी एंट्री
बिग बॉस के इस सीजन में सबसे बड़ा बदलाव इसकी थीम है। जहां पहले कंटेस्टेंट्स के बीच कैप्टनशिप टास्क होते थे, वहीं इस बार घर में कैप्टन की जगह ‘लीडर’ चुना जाएगा। लीडर का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से यानी वोटिंग और चुनाव के माध्यम से होगा। शो में घर को दो अलग-अलग दलों में बांटा जाएगा, और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन किस दल का समर्थन करता है और आखिरकार घर की सत्ता किसके हाथ लगती है। इस तरह दर्शकों को राजनीति का ड्रामा, इमोशन्स और स्ट्रैटेजी का नया कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।
कौन-कौन होंगे कंटेस्टेंट?
हालांकि शो की शुरुआत की तारीख सामने आ चुकी है, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर कंटेस्टेंट्स के नाम की घोषणा नहीं की गई है। सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में कई नाम चर्चा में हैं, जिनमें गौरव खन्ना, अशनूर कौर, शहबाज बडेशा, हुनर हाली, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, जीशान कादरी, बसीर अली, अपूर्वा मखीजा और पूरव झा शामिल हैं। लेकिन इन नामों की पुष्टि मेकर्स ने नहीं की है। असली सरप्राइज दर्शकों को प्रीमियर एपिसोड में ही मिलेगा।
इस बार अकेले सलमान नहीं होंगे होस्ट
बिग बॉस 19 में एक और बड़ा बदलाव यह है कि शो को इस बार सलमान खान अकेले होस्ट नहीं करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर और फराह खान भी इस सीजन के होस्टिंग पैनल में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अगर ऐसा हुआ, तो यह पहली बार होगा जब बिग बॉस में एक साथ तीन बड़े होस्ट नजर आएंगे।
लंबा होगा सीजन – बढ़ेगा एंटरटेनमेंट
पिछले सीजन जहां आमतौर पर 3 महीनों तक चलते थे, वहीं इस बार बिग बॉस 19 की अवधि और भी लंबी होगी। खबरों के अनुसार यह सीजन पूरे 5 महीने तक चलने वाला है। यानी दर्शकों को भरपूर ड्रामा, झगड़े, दोस्ती, राजनीति और एंटरटेनमेंट की डोज़ मिलने वाली है।
सलमान खान का खास संदेश
नए प्रोमो में सलमान खान कहते हैं – “जब हम साथ-साथ होते हैं, तब और भी ज्यादा ठाठ होते हैं। इसलिए बिग बॉस फैमिली के साथ ही देखिएगा।” इस बयान से साफ है कि मेकर्स इस बार परिवार के साथ देखने योग्य कंटेंट पर भी फोकस कर रहे हैं।