Bigg Boss 19 में प्रणित की रोस्टिंग ने तान्या मित्तल को किया चौंकित, दर्शकों ने देखी मजेदार तकरार

सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार दर्शकों का मनोरंजन करता जा रहा है। हर एपिसोड में दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलता है – कभी दोस्ती और दुश्मनी का खेल, तो कभी नॉमिनेशन का तनाव। इस हफ्ते शो में रोस्टिंग और हंसी का तड़का देखने को मिला, जिसने घरवालों और दर्शकों दोनों को खूब एंटरटेन किया।

एंटरटेनमेंट से भरपूर एपिसोड

हालिया प्रोमो में घरवालों को एक खास टास्क दिया गया, जिसमें उन्हें अपने टैलेंट से दर्शकों को एंटरटेन करना था। एपिसोड की शुरुआत नीलम गिरी के धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से हुई, जिसने माहौल को तुरंत ही मजेदार बना दिया। इसके बाद अमाल मलिक अपनी सिंगिंग और प्रणित अपने रोस्टिंग एक्ट से घरवालों को हंसाने में लगे। होस्टिंग की जिम्मेदारी जीशान कादरी को दी गई, जिन्होंने अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से शो में चार चांद लगा दिए। वहीं, मृदुल तिवारी और कुनिका सदानंद के फनी एक्ट ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।

अमाल और प्रणित के निशाने पर कुनिका और तान्या

प्रोमो में देखा गया कि अमाल मलिक ने अपने एक्ट के दौरान कुनिका और अभिषेक पर मजेदार तंज कसे। उन्होंने कुनिका के स्ट्रिक्ट रवैये पर भी हंसते हुए रोस्ट किया, जिसे देखकर घरवालों की हंसी नहीं रुकी। दूसरी ओर प्रणित ने स्टैंड-अप कॉमेडी करते हुए तान्या मित्तल और कुनिका को आड़े हाथ लिया। तान्या पर उन्होंने विक्टिम कार्ड खेलने का ताना मारा, जबकि कुनिका को कहा कि उन्हें हमेशा ज्यादा अटेंशन चाहिए। इन तानों पर घरवालों ने ठहाके लगाकर प्रतिक्रिया दी, लेकिन तान्या को ये बातें बिल्कुल रास नहीं आईं और वह नाराज हो गईं।

तान्या ने कुनिका से किया खुलासा

राशन टास्क के बाद तान्या मित्तल ने कुनिका से बातचीत में कहा –
“मैंने रोस्टिंग में किसी को बेइज्जत नहीं किया। मुझे प्रणित को ठेले वाली लाइन कहनी ही थी। वह लाइन मैंने सबसे पहले लिखी थी। पता नहीं क्यों, मेरा इंस्टिंक्ट कहता है कि इन सब लोगों को हम अच्छे लगें या न लगें, लेकिन जनता को हम बहुत अच्छे लगते होंगे। मेरा दिल यही कहता है।”

तान्या की यह प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि रोस्टिंग के बीच भी घरवालों के मन में अपनी छवि और जनता के सामने अपनी पोजिशन को लेकर सजगता रहती है।

नॉमिनेशन का खेल और बढ़ा सस्पेंस

मनोरंजन के साथ-साथ शो में नॉमिनेशन का खेल भी लगातार चलता रहा। बीते दिन हुए टास्क में पांच सदस्य घर से बेघर होने की कतार में आ गए। इनमें शामिल हैं – कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, अवेज दरबार और मृदुल तिवारी। पिछले हफ्ते किसी को घर से बाहर नहीं किया गया था, लेकिन इस बार एक सदस्य का सफर जरूर खत्म होने वाला है, जिससे घर में सस्पेंस और रोमांच दोनों बढ़ गए हैं।

इस एपिसोड ने न सिर्फ घरवालों के बीच मनोरंजन का माहौल बढ़ाया बल्कि दर्शकों के लिए भी हंसी-ठिठोली और डबल ड्रामा का शानदार मिश्रण पेश किया। रोस्टिंग, फनी एक्ट और नॉमिनेशन के ट्विस्ट ने बिग बॉस 19 के इस हफ्ते के एपिसोड को बेहद रोमांचक और दिलचस्प बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471