
🚨 UKSSSC पेपर लीक कांड में बड़ी कार्रवाई
सेक्टर मजिस्ट्रेट और असिस्टेंट प्रोफेसर निलंबित, SIT जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में
देहरादून/हरिद्वार:
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड ने एक बार फिर सरकारी तंत्र को हिला दिया है। इस मामले में सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए हरिद्वार में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट व ग्राम्य विकास विभाग अभिकरण के परियोजना निदेशक केएन तिवारी और टिहरी अगरोड़ा डिग्री कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को निलंबित कर दिया है।
📌 21 सितंबर को हरिद्वार के आदर्श बाल इंटर कॉलेज से पेपर लीक होने की सनसनीखेज घटना उजागर हुई थी।
📌 इस प्रकरण में मुख्य आरोपी खालिद और उसकी बहन साबिया पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
📌 जांच का जिम्मा एसआईटी (विशेष जांच टीम) को सौंपा गया है, जिसकी निगरानी हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश कर रहे हैं।
📌 सरकार को एक महीने के भीतर पूरी रिपोर्ट सौंपी जानी है।
🔎 इस पूरे कांड ने न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ की गंभीर चिंता भी उजागर की है।
UKSSSCPaperLeak #BreakingNews #UttarakhandScam #UKSSSCScam #UKSSSCUpdates #HaridwarNews #DehradunNews #PaperLeakCase #SITInvestigation #EducationScam #उत्तराखंड #UKExamScam #CompetitiveExam #BigBreaking