
🔥 बड़ी खबर – उत्तराखंड: असिस्टेंट प्रोफेसर निलंबित 🔥
देहरादून, 25 सितम्बर 2025 –
उत्तराखंड शासन ने राजकीय महाविद्यालय, अगरोज़ (नई टिहरी) की असिस्टेंट प्रोफेसर (इतिहास) श्रीमती सुमन को गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया है। आदेश उच्च शिक्षा अनुभाग-4, शासन द्वारा जारी हुआ।


आरोप:
- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा (21 सितम्बर 2025) में प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में नाम सामने आया।
- आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, 2018 से सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत श्रीमती सुमन ने परीक्षा प्रश्नपत्र बाहर लीक करने में सहयोग किया।
- इस प्रकरण में प्रशासन को गुमराह करना और गोपनीयता भंग करने की साजिश में शामिल रहने का भी आरोप।
कार्रवाई:
श्रीमती सुमन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
निलंबन अवधि में उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
इस दौरान उनका मुख्यालय उच्च शिक्षा निदेशालय, हल्द्वानी तय किया गया है।
विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।
आदेश पर हस्ताक्षर:
राज्यपाल के आदेश से,
रंजीत कुमार सिन्हा, सचिव, उत्तराखंड शासन
UKSSSCPaperLeak #BreakingNews #UttarakhandNews #UKSSSCScam #HaridwarNews #TehriNews #AssistantProfessorSuspended #EducationScam #उत्तराखंड #UKExamScam #PaperLeakCase #BigBreaking #GovtAction