
आगरा के खेरागढ़ इलाके में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान उटंगन नदी में भारी हादसा हुआ। गांव कुसियापुर डूगरवाला के 13 युवक गहरे पानी में डूब गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक युवक विष्णु को पानी से बाहर निकालकर बचा लिया। डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद पुलिस की मदद से दो और युवकों – ओमपाल और गगन – के शव बरामद किए गए। देर रात एक अन्य किशोर मनोज का शव भी निकाल लिया गया। शुक्रवार सुबह दो और युवकों की लाशें बरामद की गईं।
हालांकि अब भी आठ युवक लापता हैं। उनकी तलाश और बचाव के लिए सेना को बुलाया गया है।
घटनास्थल का हाल
खेरागढ़ में विसर्जन के समय एक और युवक भगवती का शव बरामद किया गया, जिसे देखकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद रात भर पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ SDRF (State Disaster Response Force) लगातार बचाव अभियान में लगी रही।
उटंगन नदी में विसर्जन करते हुए कुल 13 युवक और किशोर डूब गए थे। अब तक चार शव बरामद हो चुके हैं, जबकि बाकी की तलाश जारी है।