
ऋषिकेश। देवभूमि की पवित्र गंगा में एक विदेशी महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला बेहद कम कपड़ों में ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप करते हुए लक्ष्मण झूला क्षेत्र के पास गंगा में डुबकी लगाती नजर आ रही है। इस वीडियो ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है — कोई इसे श्रद्धा बता रहा है तो कोई इसे धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करार दे रहा है।
सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो करीब तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। अब तक इस संबंध में किसी भी व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि फिलहाल पुलिस को कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन मामले की जांच अपने स्तर से की जा रही है।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने भी जानकारी दी कि वीडियो की सत्यता और लोकेशन की पुष्टि की जा रही है। सोशल मीडिया पर यह क्लिप लगातार शेयर की जा रही है, जिससे लोगों के बीच धार्मिक आस्था और संस्कृति को लेकर गहन चर्चा छिड़ गई है।
🔖 #Rishikesh #ForeignWoman #GangaVideo #OmNamahShivaya #LaxmanJhula #ViralVideo #UttarakhandNews #RishikeshViral #GangaAarti #Devbhoomi #SocialMediaDebate #IncredibleIndia