रिवॉल्वर लेकर पहुंचा RWA अध्यक्ष — व्यापारी के घर मचा बवाल!
देहरादून सहस्रधारा रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब A.T.S कॉलोनी के RWA अध्यक्ष अजय सिंह अपने तीन बेटों और साथी आर्किटेक्ट डी.के. सिंह के साथ व्यापारी पुनीत अग्रवाल के घर अचानक पहुंच गए।
आरोप है कि मामूली विवाद के बीच उन्होंने रिवॉल्वर लहराते हुए व्यापारी, उनकी पत्नी और बच्चों को धमकाने की कोशिश की।
सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा मामला दीपावली के दिन का है, जब समिति के अध्यक्ष और अन्य लोग अग्रवाल परिवार से मिलने पहुंचे थे। मुलाक़ात कुछ ही मिनटों में भयंकर विवाद में बदल गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि “रिवॉल्वर निकालने” की आवाज़ सुनते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।
वरिष्ठ अधिकारियों तक जब खबर पहुँची, तो आईपीएस और आईएएस कॉलोनी में खलबली मच गई।
पुलिस अब इस पूरे मामले की जाँच में जुटी है — वहीं सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
Rishikesh, #ForeignWoman, #GangaVideo, #OmNamahShivaya, #LaxmanJhula, #ViralVideo, #UttarakhandNews, #RishikeshViral, #GangaAarti, #Devbhoomi, #SocialMediaDebate, #IncredibleIndia