
देहरादून में एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्बास पुत्र मोहम्मद ईशाक (35 वर्ष, निवासी आजाद कॉलोनी) और मोहम्मद सावेज पुत्र शाहिद (27 वर्ष, निवासी भंडारी बाग) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 123 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹36 लाख आंकी गई है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि दोनों आरोपितों से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि वे यह हेरोइन बरेली निवासी जाकिर नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाते थे और देहरादून व आसपास के इलाकों में कॉलेज छात्रों और स्थानीय युवाओं को छोटे पैकेटों में बेचते थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम अब तस्करी के नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
#देहरादून, #नशामुक्तअभियान, #AntiNarcoticsTaskForce, #STFDehradun, #DrugBust, #NDPSAct, #DehradunNews, #UttarakhandPolice, #DevbhoomiNews, #DehradunCrime, #DrugFreeUttarakhand, #DehradunUpdates, #CrimeReport, #TianzhuInvestigativeServices, #DetectiveDev